
आपको बताने की राजस्थान PTET 2025 का रिजल्ट जल्दी जारी होने वाला है
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से बताया जा रहा है कि राजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट बहुत ही जल्दी जारी होने वाला है अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हैं तो आपको राजस्थान PTET 2025 का रिजल्ट जल्दी ही जारी किया जा रहा है सभी स्टूडेंटों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है रिजल्ट चेक करने के लिए इस ptetvmoukota2025.in पर क्लिक करें यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट देखें
PTET रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी PTET का रिजल्ट आने के बाद इस परीक्षा में जो भी छात्र पास होने के बाद वह अच्छी रैंक प्राप्त के आधार पर सभी छात्रों को कॉलेज दिए जाएंगे इसमें जो विद्यार्थी परीक्षा में पास हो चुका है वह है काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य है काउंसलिंग की भी एक निश्चित लास्ट दिनांक ही रखी गई है जिससे पहले काउंसलिंग में भाग लेना अनिवार्य है
काउंसलिंग में कॉलेज का चयन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाइड भी करने होते हैं इसमें निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होता है इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट रेडी रखें जैसे डॉक्यूमेंट मार्कशीट, पहचान पत्र निवास प्रमाण पत्र जाति पत्र आधार कार्ड पास साइज फोटो आदि तैयार रखना बहुत ही आवश्यक हैयह परीक्षा उन्हें विद्यार्थियों के लिए थी जो 2 वर्षीय भी b.Ed या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.Ed कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं
यह परीक्षा उन्हें विद्यार्थियों के लिए थी जो 2 वर्षीय भी b.Ed या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.Ed कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं
Rajasthan PTET कितनी सीट है
बताया जा रहा है कि कल 23000 से ज्यादा सीट है पिछले साल की बात करें तो 415 किलोजों में 20925 चार सीट थी जिम एडमिशन के लिए कल लगभग 19860 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था कल 95% के लगभग सीटों पर दाखिल हुए थे वही 2023 में 4 वर्ष से b.Ed कॉलेज में 19000 से ज्यादा सेट खाली रह गई थी अबकी बार सीटों पर खाली होने की कोई उम्मीद नहीं है
PTET अधिकतम अंक क्या है
इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे तथा परीक्षा के लिए अधिकतम अंक प्रत्येक प्रश्न सही उत्तर के लिए पूरे तीन अंक दिए जाएंगे योजना के अनुसार शिक्षा दृष्टिकोण और योग्यता अनुभाग में प्रश्नों के scale marking होगी
Rajasthan PTET exam के परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु ऊपरी आयु सीमा नहीं है इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थी के पास भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी जरूरी है उनकी शिक्षा योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत के अंक के से ज्यादा होने चाहिए
कट ऑफ इस प्रकार है
सामान्य 400-460+पुरुष, 390-420 महिला
बिछड़े वर्ग अन्य Obc 380-420 पुरुष 380-400
जाति SC 340-360+ पुरुष 340-370 महिला
जाति St 350-370+ पुरुष 310-350 + महिला
यह कट ऑफ पिछले वर्षों पर आधारित है वास्तविक कट ऑफ परीक्षा के कठिनाई स्तर पर उम्मीदवारों की संख्या और उपलब्ध सीटों की संख्या जैसे कर्म पर निर्धारित करेगी
PTET कितने साल की होती है
PTET यह है 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय BA बीएससी उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए जबकि 4 वर्षीय प्राकृतिक कोर्स के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं राज्य में हो रही परीक्षाओं में प्रावधान को देखते हुए प्रशासन ने विचार करते हुए परीक्षा में नेगेटिव मार्केटिंग का निर्णय किया है अब किसी भी गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाएंगे
PTET परीक्षा पैटर्न
जो कि कुल 600 अंकों के होते हैं परीक्षा का समय 3 घंटा है परीक्षा में चार खंड होते हैं मानसिक क्षमता दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षा सामान्य जागरूकता भाषा कोई नकारात्मक अंक नहीं है
कुल प्रश्न संख्या 200
कुल अंक 600
परीक्षा का समय 3 घंटे
नकारात्मक अंक नहीं है
हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें ऐसी खबर पानी के लिए 👇🏿