
RPSC Deputy jailor Exam का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैRPSC Deputy jailor परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित कराई जाएगी काफी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए बहुत ही मेहनत करी है
परीक्षा का समय
यह परीक्षा दो पारियों में कराए जाएंगे पहली परी परी 9:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर के 1:00 बजे लेकर शाम के 5:00 बजे तक कराई जाएगी महत्वपूर्ण बात परीक्षा मैं शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए क्योंकि कुछ समय डॉक्यूमेंट वेरीफाई समय लगता है इसलिए आप कुछ समय से पहले पहुंच जाए है अन्यथा देरी होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा!
एडमिट कार्ड जारी
RPSC Deputy jailor Admid Card जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड जारी 10 जुलाई को कर दिया गया है जिस विद्यार्थी ने इस भर्ती के लिए आवेदन कर है हुए हैं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://rpsc.rajasthan.gov.in/अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर और जन्म तिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दें एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय और जन्मतिथि परीक्षा केंद्र सारी जानकारी सही से जांच लें !
RPSC Deputy jailor selection process 2025
डिप्टी जेलर पद पर सिलेक्ट होने अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करना होगा उसके पश्चात दो स्टेप और क्वालीफाई करने होते हैं दूसरा स्टेप है फिजिकल एक्जाम में तीसरा इंटरव्यू