
SPECIAL BSTC परीक्षा विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भारतीय पुनर्वास परिषद BSTC का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है!आवेदन तिथि 12 जून से और अंतिम तिथि 12 जुलाई है 2025 हैं जो भी विद्यार्थी SPECIAL BSTC करने के लिए इच्छुक हैं वह अपना फोरम लास्ट तिथि से पहले सबमिट कर ले आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर https://predeledraj2025.in जाए
फॉर्म अप्लाई कैसे करें
- राजस्थान स्पेशल बीएसटी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2025.in विजिट करें!
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा
- आवेदन में मांगी गई डिटेल हर कर प्रक्रिया पूरी कर ले!
- आवेदन करते समय अपने डॉक्यूमेंट की जानकारी देखकर और सही भरें
- आपको आवेदन करते समय एक भुगतान भी करना होता है
- आवेदन करते समय अपनी जानकारी एक बार सही से देख ले सबमिट होने के बाद अपने भुगतान की रसीद संभाल कर रखें
आवश्यक दस्तावेज
- 12वीं की मार्कशीट
- विद्यार्थियों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर वह ईमेल आईडी
- मूल प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र
- अन्य कोई दस्तावेज जिसका विद्यार्थी लाभ चाहता है
महत्वपूर्ण जानकारी तिथि
कार्य | तिथि |
पंजीकरण ( चॉइस फिलिंग सहित) प्रारंभ | 12 जून 202 |
पंजीकरण समाप्त | 12 जुलाई 2025 |
मेरिट और काउंसलिंग परिणाम(1 st R) | 14 जुलाई 2025 |
संस्था रिपोर्टिंग व एडमिशन प्रारंभ (1 st राउंड) | 20 जुलाई 2025 |
काउंसलिंग परिणाम (1st राउंड 2 nd स्टेज) | 22 जुलाई 2025 |
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए कुछ शुल्क भुगतान भी रखे गए हैं सामान्य OBC और और EWS वाले वर्गों के लिए आवेदन शुल्क Rs 500 रखी गई है वही SC ST उम्मीदवारों के लिए Rs 300 आवेदन रखा गया है आवेदन शुल्क का भुगतान सभी उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं
- General/ OBC/ EWS= Rs 500
- Sc/ST/PWD= Rs 300
- Payment mode= online
आवेदन योग्यता
स्पेशल बीएसटीसी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ मान्यता प्राप्त संस्था से 50 या इसके समक्ष योग्यता के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है इसके अलावा आरक्षित वर्ग और शैक्षणिक योग्यता में सरकार के नियम के अनुसार छूट है